darsh news

Bihar News : धूमधाम से मनायी गयी बाबा गणिनाथ महाराज की जयंती, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित...

Bihar News : Dhoomdham se manayi gayi Baba Ganinath Maharaj

Gaya Ji : गयाजी शहर के कपिलधारा माडनपुर में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिला शाखा और युवा समिति एवं महिला मंच तत्वाधान में महात्मा गणीनाथ जयंती वार्षिक पूज्यनोतसव सह सम्मेलन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम महात्मा गणीनाथ का पूजा अर्चना के बाद झंडातोलन से शुरू की गई।


जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने झंडातोलन की और मंच का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष नैना देवी और वार्ड पार्षद मुन्नी देवी और पूर्व जिला अध्यक्ष सह भाजपा नेता मनोज कुमार मधेशिया समेत जिला परिषद प्रतिनिधि सरदार ने संयुक्त रूप से किया। वहीं, सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने की। जबकि, मंच का संचालन जिला महामंत्री शिवकुमार ने किया।


साथ ही, मैट्रिक और इंटर में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशास्त्री पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव, गुरुवा विधायक विनय यादव, एमएलसी जीवन कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।



गयाजी से मनीष कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Patna News : गरीबी और आर्थिक तंगी से तंग आकर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग https://darsh.news/news/Patna-News-Garibi-aur-aarthik-tangi-se-tang-aakar-ek-maa-ne-apne-do-bacchon-ke-saath-nadi-mein-lagai-chhalang-739402



Scan and join

darsh news whats app qr