Join Us On WhatsApp

Patna News : गरीबी और आर्थिक तंगी से तंग आकर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग

गरीबी और आर्थिक तंगी से तंग आकर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। जिससे मां और बेटी डूब गई, जबकि स्थानीय लोगों की सहायता से एक बेटे को बचा लिया गया।

Patna News: Garibi aur aarthik tangi se tang aakar ek maa ne
मां ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग- फोटो : Darsh News

Patna / Barh : बाढ़ से खबर है जहां गरीबी और आर्थिक तंगी से तंग आकर एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी। जिससे मां और बेटी डूब गई, जबकि स्थानीय लोगों की सहायता से एक बेटे को बचा लिया गया। यह घटना दोपहर लगभग 2 बजे चकसमिया पुल के पास हुई। बताया जा रहा है कि, 30 वर्षीय मनीषा देवी के घर की आर्थिक हालात सही नहीं थे और वे सभी के भूखों मरने के हालात थे। इससे तंग आकर 6 वर्षीय मिष्टी कुमारी और 8 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार को गोद में लेकर पुल पर से बाड़ी नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाते ही आस-पास के लोगों ने जब देखा तो हड़कंप मच गया। यह बात सुनकर गांव के लोग सैंकड़ों की संख्या में पुल पर इकट्ठा हो गए। वहीं कुछ स्थानीय युवकों ने नदी में खोजबीन शुरू कर दी। इसी तरीके से उसके एक पुत्र को बचा लिया गया। लेकिन, मां और बेटी दोनों डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर समियागढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं SDRF की टीम को भी महिला और बेटी को ढूंढने के लिए बुलाई गई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में मातम पसरा है। बता दें कि, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar Crime : 14 साल से हत्याकांड के फरार अभयुक्त नगर परिषद के चेयरमैन गिरफ्तार... https://darsh.news/news/14-saal-se-hatyakand-ke-farar-abhiyukt-nagar-parishad-ke-chairman-giraftar-433428

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp