Join Us On WhatsApp

Bihar Crime : 14 साल से हत्याकांड के फरार अभयुक्त नगर परिषद के चेयरमैन गिरफ्तार...

मोतीहारी से खबर है जहां पुलिस ने बड़ी कर्रवाई की है। आपको बता दें कि, एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर ढाका पुलिस ने बड़ी कर्रवाई की है। बता दें कि, 14 साल से हत्याकांड के फरार अभयुक्त सह शिवहर नगर परिषद के चेयरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

14 saal se hatyakand ke farar abhiyukt nagar parishad ke cha
नगर परिषद के चेयरमैन गिरफ्तार- फोटो : Darsh News

Motihari : मोतीहारी से खबर है जहां पुलिस ने बड़ी कर्रवाई की है। आपको बता दें कि, एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर ढाका पुलिस ने बड़ी कर्रवाई की है। बता दें कि, 14 साल से हत्याकांड के फरार अभयुक्त सह शिवहर नगर परिषद के चेयरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, ढाका थाना पुलिस ने चैयरमैन विजय सिंह को कार्यालय से गिरफ्तार किया। आरोपी चेयरमैन सलिम नाम के मछली व्यवसायी हत्याकांड के अभ्युक्त थे। भगवान पुर चौक पर  मछली व्यवसायी की 2011 में गोली मारकर हत्या की थी। फिलहाल, पुलिस ने आगे की कर्रवाई में जुटी है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 14 थानेदारों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, 24 पदाधिकारियों का अचानक तबादला... https://darsh.news/news/Bihar-Vidhansabha-chunav-se-pehle-14-thanedaro-ki-hui-transfer-posting-24-padadhikariyon-ka-achanak-tabadla-242974



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp