Patna : पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने 23 अगस्त 2025 को प्रेस रिलीज जारी कर जिले में थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत पुलिस केन्द्र पटना में तैनात कई अधिकारियों को कई थानों में थानाध्यक्ष और प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
आपको बता दें कि, पत्रकार नगर, गांधी मैदान, पाटलिपुत्र समेत 14 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग हुई है। जबकि, 24 पदाधिकारियों का तबादला भी किया गया है। वहीं, गांधी मैदान की जिम्मेदारी अखिलेश मिश्रा, अतुलेश कुमार सिंह को पाटलिपुत्र, सीतू कुमारी को पत्रकार नगर, अमित कुमार को गौरीचक, अफसर हुसैन को खाजेकला, जगदीप राणा को नेउरा, शंकर झा को नदी, अनिल कुमार को बेलछी, बिट्टू कुमार को रानीतलाब, अनिरुद्ध कुमार को खुसरूपुर, नवनीत राय को पंडारक, रविरंजन चौहान को भदौर, कलेंद्र कुमार को पिपरा का थानेदार बनाया गया है।
खास बता यह है कि, गौरीचक के पूर्व थानेदार अरुण कुमार, बेलछी थानेदार अनिल कुमार सिंह, भदौर थानेदार अरविंद कुमार, पंडारक थानेदार ललित विजय, पिपरा थानेदार राम कुमार पाल, नेउरा थानेदार राजेश कुमार पांडेय, रानीतलाब थानेदार प्रमोद कुमार को पटना पुलिस केंद्र बुलाया गया है।
वहीं, इससे पहले स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को पटना के 7 शहरी इलाके के थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग हुई थी। प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग, जन्मेजय राय को कोतवाली, पल्लव को बुद्धा कॉलोनी, जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा, आलोक कुमार को धनरूआ की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर, रंजीत कुमार को बिहटा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :