darsh news

Bihar News: 'यह हमारा बच्चा नहीं है', सदर अस्पताल में नवजात बच्चा गायब, परिजनों ने किया हंगामा...

Bihar News: 'Yeh hamara baccha nahi hai', Sadar hospital mei

Vaishali : वैशाली जिले के हाजीपुर सदर अस्पताल में फिर से एक बच्चा गायब होने का मामला सामने आया है। जहां पर शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली पंकज राय की पत्नी मनीषा कुमारी ने अपने बच्चों को जन्म दिया। बता दें कि, 7 महीने पर जन्म देने पर डॉक्टर के सलाह पर सदर अस्पताल के पिको वार्ड में  बच्चा को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया। जहां पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात जब बच्चे के परिवार वाले उसे देखने आए तो डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि, बच्चा आपका सही है। जब सोमवार की सुबह अपने बच्चों को देखने परिवार वाले गए तो अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा बताया गया कि, उनके बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। जब उस बच्चों को देखने परिवार वाले गए तो उन्होंने अपना बच्चा होने से मुकर गए। वहीं बच्चों के परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि, हमारा बच्चा शनिवार को 1 किलो का था अभी जो बच्चा है वह 1 किलो 200 ग्राम का है। वहीं इसके बाद परिवार वालों के द्वारा अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है। वहीं पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। बताया गया है कि, अस्पताल में एंट्री के समय जिस रजिस्टर पर बच्चा का भर्ती होने का एंट्री किया जाता है उस रजिस्टर पर उस बच्चे का नाम तक नहीं चढ़ाया गया है। वहीं यह खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सदर अस्पताल में पहुंचे हैं। वहीं परिवार वालों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर बच्चा गायब करने का आरोप भी लगाया जा रहा है।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :     

Bihar Flood News : बिहार-यूपी को जोड़ने वाली दुर्गावती ककरैत पथ पर पानी का तेज बहाव, आवागमन पर रोक... https://darsh.news/news/Bihar-UP-ko-jodne-wali-Durgavati-Kakrait-path-par-paani-ka-tez-bahav-aavagaman-par-rok-hua-seal-677866

Scan and join

darsh news whats app qr