darsh news

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में स्कॉलर और अभ्यर्थी के साथ सेटर गिरफ्तार, मोटी रकम में हुई थी...

Bihar Police constable recruitment exam: Scholar, candidate,

पटना: बुधवार को बिहार में केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस में सिपाही चालक भर्ती परीक्षा आयोजित की। परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए जिसे लेकर बिहार पुलिस समेत अन्य एजेंसियां पूरी तरह चुस्त दुरुस्त से नजर जमाये हुए थी। परीक्षा के दौरान बुधवार को पुलिस ने एक स्कॉलर, सेटर और अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई राजधानी पटना के मिठनपूरा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर की जहां स्कॉलर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भखड़ा गांव निवासी संतोष कुमार, सेटर जहानाबाद के परसबिघा थाना क्षेत्र के भावल बीघा निवासी मनीष कुमार और अभ्यर्थी अरवल जिला के वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से एडमिट कार्ड, आधार कार्ड व आयोग का अटेंडेंस शीट भी बरामद किया है जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। मामले में परीक्षा केंद्र जिला स्कूल के प्रिंसिपल जिबू कुमार झा ने मिठनपुरा थाना में आवेदन दे कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूछताछ में स्कॉलर संतोष कुमार ने बताया कि वह मुख्य अभ्यर्थी का एडमिट अर्द और आधार कार्ड लेकर घुसा था। परीक्षा के दौरान वीक्षक जब एडमिट कार्ड से उसके चेहरे का मिलान कर रही थी तब उन्हें कुछ संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया। 

यह भी पढ़ें       -    बाढ़ पहुंचे आईजी ने लिया लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था का जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश...

पूछताछ के दौरान उसने जिला स्कूल मैदान में बैठे सेटर मनीष कुमार की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे भी दबोच लिया और फिर परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद ऑरिजिनल अभ्यर्थी को भी पकड़ा गया। फ़िलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर गिरोह की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि इस काम के लिए मोटी रकम में सेटिंग की गई थी।

यह भी पढ़ें       -    अजगर को कंबल और चिंपांज़ी को च्यवनप्राश, बढ़ते ठंड से बचने के लिए इंसान तो क्या वन्यजीवों को भी...


Scan and join

darsh news whats app qr