darsh news

बिहार में प्याज की आड़ में शराब की तस्करी, पुलिस की आंखें रह गई खाली...

Bihar mein pyaaz ki aad mein sharab ki taskari, police ki aa

Bagaha : मधुबनी प्रखंड के धनहा थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम धनहा-रतवल पुल से प्याज की बोरी में लेजा रहे 47 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है। वहीं बाइक सवार शराब तस्कर पुलिस को देख बाइक खड़ा कर भाग निकला। इसको लेकर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि, पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान यूपी के तरफ से एक बाइक पर सवार युवक पुलिस को देख गाड़ी को छोड़ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि, जब्त बाइक की तलाशी की गई तो, बाइक पर प्याज के बोरा में 47 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि, शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया है। वहीं बाइक चालक की पहचान कर ली गई है और गाड़ी के नंबर के आधार पर शराब तस्कर तक पहुंचा जाएगा।


बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट



यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Baadh-ke-paani-mein-doob-gaya-Mahadev-ka-mandir-shraddhaluon-ke-darshan-par-lagi-rok-naav-se-nadi-paar-kar-darshan-803300

Scan and join

darsh news whats app qr