Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण कटरा में बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर पानी में डूब गया है। मंदिर के गर्भगृह में पानी भर चुका है, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन दुर्लभ हो गए हैं।
औराई के बभंगामा पुल ध्वस्त होने के कगार पर है। कटरा के पीपापुल के दोनों तरफ पानी चढ़ गया है। इससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मंदिर बागमती नदी और लखनदेई नदी के संगम के बीच स्थित है। हर साल सावन माह में यह मंदिर बाढ़ के पानी में डूब जाता है। स्थानीय मान्यता के अनुसार, इस दौरान महादेव श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं देते हैं।
मंदिर के पुजारी दानी बाबा बताते हैं कि यह मंदिर स्वयंभू है और काफी प्रसिद्ध है। उनके अनुसार, पूरे सावन महीने में श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं मिलते। वे कहते हैं कि इस दौरान मां गंगा स्वयं बाबा का जलाभिषेक करती हैं।
स्थानीय निवासी विजय कुमार बताते हैं कि बाबा की महिमा अपरंपार है। दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है। अक्टूबर माह में बालू-रेत निकालने के बाद पूजा-अर्चना फिर से शुरू होती है। औराई और कटरा हर साल जुलाई माह में बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इस वर्ष भी बाढ़ की स्थिति गंभीर है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था अडिग है।