darsh news

Bihar news : ई-रिक्शा की ठोकर से घर के सामने खेल रहे बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bihar news : E-rickshaw ki thokar se ghar ke saamne khel rah

Vaishali : वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र से खबर है जहां अनवरपुर पंचायत के अनवरपुर गांव में टोटो कि ठोकर लगने से 4 वर्षीय बच्चा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्चा की पहचान अनवरपुर गांव निवासी विजय कुमार साह के पुत्र कार्तिक कुमार (4) के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागज़ी कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल में भेज दिया। वहीं, पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में पुलिस लगी हुई है। 


वहीं मृतक बच्चा के चाचा ने बताया गया कि, हमारी भतीजा घर के सामने ही खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार टोटो ने ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टोटो चालक स्थानीय अनवरपुर का ही रहने वाला है। बता दें कि, कुछ देर के लिए ग्रामीण सड़क का यातायात बाधित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी को समझा बूझाकर यातायात को शुरू करवाया गया। पुलिस के द्वारा मौके से टोटो को जब्त कर लिया गया है और आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।


सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार ने बताया कि, सूचना मिली कि टोटो रिक्शा की ठोकर से 4 साल की बच्चे को की मौत हो गई। जिसके बाद कार्रवाई कर टोटो को जब्त कर लिया गया है।  सराय थाना कि पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में लगी हुई है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Crime : पति-पत्नी के झगड़े में दिव्यांग मासूम की मौत, भूख से तड़पकर बच्ची की...https://darsh.news/news/Bihar-Crime-Pati-Patni-ke-jhagde-mein-divyang-masoom-ki-maut-bhookh-se-tadapkar-bacchi-ki-726226


Scan and join

darsh news whats app qr