ममेरी बहन का एकतरफा प्यार पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
गयाजी: बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। गया जिले से सामने आई यह वारदात न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में पनप रहे एकतरफा प्यार के खतरनाक अंजाम को भी उजागर करती है। मेडिकल थाना क्षेत्र के पताल बिगहा इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें एक लड़की का अपने ही बुआ के लड़के से एकतरफा प्रेम बताया जा रहा है।
घटना बालू स्टोरेज के पास हुई, जहां स्थानीय बच्चों ने सबसे पहले खून से लथपथ युवक का शव जमीन पर पड़ा देखा। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत मेडिकल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो युवक के सिर में गोली लगने के दो स्पष्ट जख्म मिले। शव के पास एक पिस्टल भी बरामद हुई, जो मृतक के हाथ के नजदीक पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: सरस्वती पूजा के लिए इतना चंदा दो नहीं तो..., राजधानी में छात्र कर रहे दबंगई पुलिस ने कई को पकड़ा...
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मेडिकल थाना इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह के अनुसार मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती भी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाया गया है, ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके।
यह भी पढ़ें: JDU से निकाले गए वरिष्ठ नेता KC Tyagi, राजीव रंजन ने कहा 'लंबे समय से...'
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में एकतरफा प्रेम का एंगल सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक लड़की मृतक से प्रेम करती थी, लेकिन यह रिश्ता एकतरफा था, जो बाद में खून-खराबे में बदल गया। हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि भावनात्मक असंतुलन किस तरह गंभीर अपराध का कारण बन सकते हैं।