darsh news

महंगे होने के बाद सस्ते हुए सोना-चांदी, दामो में आई भारी गिरावट

Gold and silver become cheaper after rising, prices fall sha

सोने और चांदी की कीमतों में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली है। पिछले दो दिनों से लगातार दोनों कीमती धातुओं के भाव टूट रहे हैं। खासतौर पर चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि सोने के दाम भी काफी नीचे आ गए हैं। गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 1 किलो चांदी का भाव करीब 9000 रुपये गिरकर लगभग 2.41 लाख रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता दिखा। यह भाव 5 मार्च वायदा बाजार का है। इससे पहले बुधवार को भी चांदी के दाम 9000 रुपये से ज्यादा टूटे थे। यानी दो दिनों में चांदी करीब 18000 रुपये सस्ती हो चुकी है।

वहीं सोने की बात करें तो MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 5 फरवरी वायदा के लिए करीब 1000 रुपये गिरकर 1.37 लाख रुपये पर आ गया है। बीते दो दिनों में सोने की कीमतों में कुल मिलाकर 1600 से 1800 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चांदी ने रिकॉर्ड हाई बनाया था और इसका भाव 2.59 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। वहीं सोना भी अपने उच्चतम स्तर के पास कारोबार कर रहा था। रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अब दोनों धातुओं में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: पटना के बाद बाढ़ कोर्ट में भी दहशत, RDX धमकी के बाद कराया गया परिसर खाली

जानकारों के मुताबिक इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह मुनाफावसूली है। जब दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंचते हैं, तो निवेशक मुनाफा कमाने के लिए बिकवाली शुरू कर देते हैं। इसी कारण सोने और चांदी के दाम नीचे आए हैं।

यह भी पढ़ें: जिसका नाम वोटर लिस्ट से कटा, वही चेयरमैन कैसे बनी? उठे बड़े सवाल

इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील में हो रही देरी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत, चीन और ब्राजील पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने के प्रस्ताव को समर्थन देना भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है। इससे डॉलर मजबूत हुआ है और डॉलर इंडेक्स में तेजी आई है, जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए निवेशकों को अभी सावधानी बरतनी चाहिए और बाजार की चाल को समझकर ही निवेश करना चाहिए।


Scan and join

darsh news whats app qr