darsh news

जमुई में अपराधियों ने घर में घुस 2 घंटे तक मचाया उत्पात, लूट लिए करीब 60 लाख रूपये मूल्य के...

In Jamui, criminals broke into a house and wreaked havoc for

जमुई: बिहार में इन दिनों पुलिस और सरकार दोनों ही अपराध नियंत्रण के दावे कर रही है तो दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम आपराधिक वारदात को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। बीती रात जमुई में बदमाशों ने हथियार के बल पर एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने के दावे कर रही है।

घटना जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया की है जहां शकुन्तला ज्वेलर्स दुकान के रास्ते मालिक के घर में घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना कर और विरोध करने पर बच्चों को उठा लेने की धमकी दे कर 6 लाख रूपये नकद समेत करीब 60 लाख रूपये मूल्य के जेवर लूट लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दुकानदार के अनुसार बदमाश दुकान के रास्ते घर में घुसे और करीब दो घंटे तक उत्पात मचाया। इस दौरान अपराधियों ने कनपटी पर हथियार सटा कर लूटने की कोशिश की। परिवार ने जब विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने गोली मारने और बच्चों को उठा लेने की धमकी दी जिसके बाद परिवार ने सरेंडर कर दिया और अपराधी 6 लाख रूपये नकद समेत करीब 60 लाख रूपये मूल्य के जेवर लूट कर फरार हो गए। 

यह भी पढ़ें        -       5 बच्चों के साथ फंदे से झूल गया पिता, 4 की मौत, दो बेटे ने इस तरह बचा ली अपनी जान...

पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार शाह ने बताया कि उनका पैतृक घर अलीगंज में है और वे करीब 30 वर्षों से महादेव सिमरिया में घर बना कर रह रहे हैं। यहां पर उनकी ज्वेलरी की दुकान भी है जिसमें दुकान भी है। उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे एक दर्जन की संख्या में घर में घुसे नकाबपोश अपराधी दुकानदार के दुकान का शटर काट कर घर के अंदर प्रवेश कर गए। इस दौरान अपराधियों ने उन्हें बंधक बना कर जान मारने की भी धमकी दी। बदमाश करीब 6 लाख 40 हजार रूपये नकद और 400 ग्राम सोना के साथ करीब 50 किलो चांदी लूट लिए। परिवार के सदस्यों ने कहा कि एक दो अपराधी की पहचान हो गई है वहीं पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें        -       शिक्षा विभाग ने 9 वर्ष पहले किया था जमीन पर अतिक्रमण अब कोर्ट के आदेश पर तोड़ा गया स्कूल भवन, स्थानीय लोगों ने...


Scan and join

darsh news whats app qr