darsh news

ठंड के बीच मील के फीते ने ली जान, किसान की दर्दनाक मौत

In the cold, the mile tape took his life, the farmer died a

मुंगेर : शेखपुरा में ठंड के बीच एक दुखद घटना सामने आई है, चार पुत्रीयां और दो पुत्र के सिर से अगर पिता का साया उठ जाए तो एक परिवार के लिए इससे बड़ा दुःख क्या ही होगा। बात है, सदर थाना क्षेत्र के पत्थलाफार मोड़ स्थित एक किसान की, जो चूड़ा मील में काम करता था और चूड़ा बनाते समय ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जमालपुर वार्ड नंबर 21 के निवासी 45 वर्षीय उपेंद्र महतो, स्व. भत्तू महतो के पुत्र के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुबह करीब 6 बजे चूड़ा बनाने के लिए पत्थलाफार मील पहुंचे थे। मृतक के भतीजे सीताराम प्रसाद ने बताया कि उपेंद्र महतो अपने काम में जुटे थे, तभी मील के घूमते फीते में उनका कपड़ा फंस गया और वह गले में लपेटते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : मोदी दिखायेंगे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी, कम किराया और हाई स्पीड में मिलेगी सुविधा

मौके पर उपस्थित मजदूर अनिल महतो ने बताया कि सुबह का समय बेहद ठंडा था, इसलिए उपेंद्र महतो मील के पास आग सेंकने गए थे। उसी दौरान यह दुखद घटना घटी। मृतक मील मालिक स्व. लक्ष्मण यादव के पुत्र राजेंद्र यादव की मिल में चूड़ा बनाने गए थे।

यह भी पढ़ें: जमीन के झगड़े बने कानून-व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती, नई व्यवस्था से बदलेगी तस्वीर

घटना की सूचना तुरंत डायल 112 और टाउन थाना को दी गई। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। एडीशनल एसएचओ धंनंजय दास ने बताया कि मील के फीते में फंसने से ही यह हादसा हुआ और पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफएसएल टीम भी जांच के लिए जल्द ही घटनास्थल पहुंचेगी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेशक, मृतक के परिवार के लिए यह अनहोनी बेहद बड़ा सदमा लेकर आई है।


Scan and join

darsh news whats app qr