जेसीबी नहीं पहुंची, मजदूरों के भरोसे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
जहानाबाद में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी ऊंटा मोहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सरकारी एवं जल स्रोत की भूमि पर बने 11 अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई अंचलाधिकारी सत्यम प्रिया के नेतृत्व में की गई।
प्रशासन के अनुसार, जिन मकानों को हटाया गया वे पईन (जल स्रोत) की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए थे। इस मामले को लेकर पहले भी न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी और न्यायालय के आदेश के आलोक में पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने दोबारा उसी जमीन पर मकान बना लिए, जिसके बाद प्रशासन को पुनः कठोर कदम उठाना पड़ा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मोहल्ले की गलियां अत्यंत संकरी होने के कारण जेसीबी मशीन मौके तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में मजदूरों की मदद से हथौड़े और अन्य औजारों का प्रयोग कर कच्चे और पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया। इस प्रक्रिया में समय जरूर लगा, लेकिन पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान के दही-चूड़ा भोज में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन
अंचलाधिकारी सत्यम प्रिया ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर स्वेच्छा से मकान खाली करने का निर्देश दिया गया था। नोटिस की अवहेलना किए जाने के कारण मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी भूमि और जल स्रोतों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान होता है बल्कि जल निकासी व्यवस्था और पर्यावरण पर भी गंभीर असर पड़ता है। इस कार्रवाई के बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस सख्ती से साफ संदेश गया है कि भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ बिना किसी ढिलाई के अभियान जारी रहेगा।