पटना: मकर संक्रांति के अवसर पर एक तरफ पूरे राज्य में सियासी खिचड़ी पक रही है तो दूसरी तरफ एक विधायक इन दिखावों से कोसों दूर झुग्गी झोपड़ी में घूमते दिखाई दिए। गुरुवार को एक तरफ राजधानी पटना में कई आला नेताओं के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा का भोज आयोजित किया गया जिसमें शामिल होने के लिए आम से लेकर खास तक पहुँचते रहे तो दूसरी तरफ राजद के चप्पल वाले विधायक झुग्गियों में घूम कर वहां रह रहे लोगों से हाल चाल लेते दिखाई दिए।
ये विधायक हैं राजद के विधायक गौतम कृष्ण जिन्हें लोग चप्पल वाले विधायक भी कहते हैं। बढ़ी दाढ़ी, एक साधारण जैकेट, पैंट, हवाई चप्पल में एक दो लोगों के साथ पैदल ही पटना की सड़कों पर जाते हुए विधायक को जब दर्श न्यूज़ के संवाददाता विशाल कुमार ने देखा तो अपने आप को रोक नहीं पाए और पहुंच गए विधायक जी के पास। इस दौरान विशाल ने विधायक गौतम कृष्ण से जब पूछा कि विधायक जी तो महंगे कपड़ों में महंगी गाड़ियों में तामझाम के साथ घूमते हैं लेकिन आप एक आम इंसान की तरह हवाई चप्पल में पैदल ही पटना की सड़क पर घूम रहे हैं, आखिर बात क्या है? इस सवाल पर जवाब देते हुए MLA गौतम कृष्ण ने कहा कि कपड़ा और जूता अगर तय करने लगे कि नेता है या नहीं, नेता कैसा होगा तो फिर संविधान क्या करेगा?
यह भी पढ़ें - चिराग पासवान के दही-चूड़ा भोज में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन
हुलिया नहीं, मान सम्मान से होते हैं नेता
विधायक गौतम कृष्ण ने कहा कि गरीबों की लड़ाई अब कपड़ा, जूता या गाड़ी लड़ेगी या फिर मान और स्वाभिमान और विचारधारा लडती है। अब हुलिया से यह तय मत करिए कि कौन नेता है और कौन आम आदमी। उन्होंने कहा कि आज करोड़ों के सूट पहनने वाले भी नेता हैं लेकिन तमाम तरह के तामझाम यह तय नहीं कर सकते हैं कि कौन नेता है और कौन नहीं। और अगर ऐसा है तो फिर यह एक सवाल है कि आखिर इतने बड़े महंगे शौक कहाँ से पूरे हो रहे हैं, किस कमाई से हो रही है। उन्होंने सड़क पर पैदल चलने के सवाल पर कहा कि मैं अभी उस झुग्गी झोपडी में गया था जहां हाल ही में तोडा गया था। मैं उन लोगों का दर्द देखने के लिए अकेले ही चुपचाप गया था।
ईश्वर की मर्जी के बगैर कुछ संभव नहीं
इस दौरान सुरक्षा का ख्याल रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक ईश्वर की मर्जी न हो तो कुछ नहीं हो सकता है। राइफल और बंदूक तथा सुरक्षा सरकार देती है लेकिन गरीब गुरबों को कौन सी सुरक्षा मिल रही है। हम उसी आम आदमी की तरह से भगवान भरोसे हैं। उन्होंने तेज प्रताप यादव के यहां आयोजित दही चूड़ा के भोज में लालू यादव के पहुँचने के सवाल पर कहा कि इसमें हम कार्यकर्ता जैसे लोग क्या कहेंगे, इस मामले में हमारी पार्टी के बड़े नेताओं से सवाल कर लीजियेगा। वहीं शिवानंद तिवारी के सोशल मीडिया पोस्ट जिसमें उन्होंने कहा था कि राबड़ी आवास में सन्नाटा है पर विधायक गौतम कृष्ण ने कहा कि कौन कहता है।
यह भी पढ़ें - BJP अध्यक्ष पद के लिए हो गया फैसला, इस दिन होगा नामांकन, नितिन नबीन...
विचारधारा से चलती है RJD
उन्होंने कहा कि किसी एक आदमी के कहने से कुछ नहीं होता है, पार्टी विचारधारा से चलती है, पार्टी जनमानस से चलती है, शीर्ष नेतृत्व के संगठन से चलती है। कोई आदमी किसी प्लेटफार्म पर आये बगैर कुछ कह दे तो हम मान लेंगे क्या? ऐसा नहीं होता है। राजद गरीब गुरबों, विचारधारा, लालू यादव के सिद्धांतों और विचारों की पार्टी है, बाबा साहेब, जगदेव बाबु, लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलती है, इसे किसी व्यक्ति विशेष से जोड़ कर न देखें। यह एक विचारधारा की बात है।
इस दौरान उन्होंने महिषी विधानसभा के लोगों के हित के सवाल पर कहा कि महिषी विधानसभा कोसी कछार का इलाका है, गरीब गुरबों और मुद्दों पर रहने वालों का है। कोसी प्राधिकार, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था हमारा बड़ा मुद्दा है। मुद्दा तो बहुत सारे हैं लेकिन बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का मुद्दा है। बिहार के किसी सरकारी कार्यालय में जाइये और बगैर चढावा चढ़ाये अगर काम हो जाये तो फिर कहिये।
यह भी पढ़ें - पतंग उड़ाने के विवाद में चली गोली, बच्चों का विवाद कैसे बन गया गोलीकांड - पढ़ें पूरी खबर