darsh news

जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शकूराबाद मार्ग किया जाम...

Jaljamav ki samasya ko lekar graminon ne Shakurabad marg kiy

Jehanabad : जहानाबाद जिले के शकूराबाद मार्ग पर सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात शुरू होने के बाद से ही गांव में जाने वाले रास्ते पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को विद्यालय जाने के लिए रोज जलजमाव वाले रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। इसके कारण कई बच्चे बीमार भी पड़ गए हैं। वहीं, गांव में डायरिया का प्रकोप भी फैल रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गांव में महामारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। मजबूर होकर आज वे सड़क पर उतर आए और मार्ग जाम कर जिला प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की मांग की। लगभग दो घंटे तक चले जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे और कहा कि जब तक पानी निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होगी, वे आंदोलन जारी रखेंगे।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/A-mukhiya-ji-man-hokhe-ta-boli-nahi-to-koi-baradas-wala-goli-Mukhiya-ji-ne-orchestra-girl-sang-manch-par-lagaye-thumke-455216

Scan and join

darsh news whats app qr