darsh news

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप के कैशियर से बड़ी लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर...

Major robbery from petrol pump cashier in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सोमवार का दिन आपराधिक घटनाओं का दिन रहा। दिन की शुरुआत होते ही अपराधियों ने पहले एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी तो दोपहर होते होते एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया। एक दिन में दो दो आपराधिक घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गई और पुलिस दोनों मामलों की छानबीन में जुट गई।

यह भी पढ़ें      -      शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, गोपालगंज में मीडिया से बात करते हुए कहा...

 दूसरी घटना मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील पांडेय गली की है जहाँ बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप के केशियर से 3.11 लाख रूपये लूट लिए। शहर के बीचो बीच दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के संबंध में पीड़ित कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि वे रूपये लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनसे रूपये से भरा झोला छिनने की कोशिश की और जब उन्होंने विरोध किया तो हथियार तानते हुए गोली मारने की धमकी दी। 

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस पर भी कई गंभीर सवाल उठाये। फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें      -      तेज प्रताप यादव पर लगे आरोपों पर पार्टी ने दी सफाई, कहा हमारी पार्टी कम समय में...

मुजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr