NEET छात्रा मौत मामला नए मोड़ पर, AIIMS करेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच
पटना: NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में अब जांच एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के पोस्टमार्टम बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अध्ययन के लिए AIIMS पटना में एक विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। AIIMS के निदेशक के आदेश पर यह बोर्ड बनाया गया है, जिसमें कुल पाँच विशेषज्ञ डॉक्टरों को शामिल किया गया है। यह बोर्ड PMCH की पोस्टमार्टम टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट का गहन अध्ययन करेगा और अपनी स्वतंत्र राय के साथ एक नई रिपोर्ट तैयार करेगा।
यह भी पढ़ें: पटना के सभी गर्ल्स हॉस्टल की होगी जांच, महिला आयोग का बड़ा आदेश
सूत्रों के अनुसार, PMCH की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर पहले से ही कई सवाल उठ रहे थे। रिपोर्ट में कुछ बिंदुओं को लेकर परिजन और सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए मामले की निष्पक्ष और वैज्ञानिक जांच के लिए AIIMS के विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है। AIIMS का यह पाँच सदस्यीय बोर्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़े सभी मेडिकल तथ्यों, चोटों, आंतरिक जांच और अन्य बिंदुओं का बारीकी से अध्ययन करेगा। बोर्ड की टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को सौंपेगी।
यह भी पढ़ें: दिन की शुरुआत राशिफल के साथ, जानिए क्या कहते हैं सितारे
इस पूरे मामले पर अब राज्यभर की नजर बनी हुई है। छात्रा की मौत को लेकर परिजन लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन का कहना है कि सच्चाई सामने लाने के लिए हर स्तर पर जांच कराई जा रही है। AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो सकेगा कि PMCH की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई कमी या विरोधाभास है या नहीं। माना जा रहा है कि इस नई रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा और आगे की कार्रवाई तय होगी। NEET छात्रा की मौत का यह मामला अब स्वास्थ्य विभाग और जांच एजेंसियों के लिए एक अहम परीक्षा बन चुका है।