खगड़िया में छापेमारी, पकड़ा गया 25,000 रुपये का इनामी अपराधी !
खगड़िया: बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जिले का पच्चीस हजार रुपये का इनामी एवं कुख्यात अपराधी अनिरूद्ध यादव को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान की गई। जानकारी के अनुसार अनिरूद्ध यादव पर हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत कुल 9 अपराधों के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी का असली नाम राजेन्द्र यादव, पिता राजाजान बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, अनिरूद्ध यादव ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 16.06.2025 को मानसी थाना क्षेत्र के निवासी बीरबल कुमार की हत्या की थी। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और खगड़िया पुलिस ने बताया कि अनिरूद्ध यादव लंबे समय से विभिन्न अपराधों में लिप्त था और उसके खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही थी। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अथमलगोला में पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा एक्शन में : पुलिस और अपराधियों के बीच हुई खूब जबरदस्त फायरिंग
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और उसकी अन्य संलिप्तता की जांच जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ऐसे अपराधियों के बारे में किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस गिरफ्तारी के बाद खगड़िया जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। अनिरूद्ध यादव को अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।