पटना: बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुरा गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच देर रात मुठभेड़ की घटना सामने आई है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए पहले बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मपुरा गांव के आसपास कुछ अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन लंगड़ा के तहत विशेष टीम का गठन किया। इस अभियान में बाढ़ थाना के साथ-साथ आसपास के कई थानों की पुलिस भी शामिल रही।
यह भी पढ़ें: बख्तियारपुर फोरलेन पर देर रात दर्दनाक दुर्घटना, दो लोगों की मौत
पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इलाके की घेराबंदी शुरू की। जैसे ही अपराधियों को पुलिस की मौजूदगी का आभास हुआ, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें: बिहार में शीतलहर का अलर्ट, मोकामा 6-लेन पर हादसा, कोहरे में टकराईं 5 गाड़ियां
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और मौके से कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार फरार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।