darsh news

Shyam Rajak Wife Death : JDU नेता श्याम रजक की पत्नी अलका रजक का निधन.. PMCH में ली अंतिम सांस

Shyam Rajak Wife Death: JDU neta Shyam Rajak ki patni Alka R

Patna : JDU नेता श्याम रजक की पत्नी का आज यानि 19 अगस्त को निधन हो गया। इस बात की जानकारी श्याम रजक ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।  उन्होंने लिखा कि "मेरी पत्नी अलका रजक जी का अभी पीएमसीएच पटना मे निधन हो गया है। थोड़ी देर मे पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसींस सोसाइटीज स्थित आवास जगदेव पथ के लिए प्रस्थान करेगा। अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी।" आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि, अंतिम संस्कार के लिए सूचना कुछ समय के बाद देंगे। वहीं श्याम रजक की पत्नी अलका रजक बीमार चल रही थीं। उनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में चल रहा था। जहां आज दोपहर बाद उनका निधन हो गया है। उनके निधन के बाद परिवार में मातम छा गया है। वहीं, JDU नेता के इस दुख की घड़ी में कई नेता उनके आवास पहुंच रहे हैं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Museebat-mein-visthapit-52-mahadalit-parivaar-267682 

Scan and join

darsh news whats app qr