darsh news

40 दिन बाद बिहार की सियासत में तेजस्वी की एंट्री, दिया 100 दिनों का अल्टीमेटम

Tejashwi Yadav enters Bihar politics after 40 days, says gov

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 40 दिनों बाद रविवार को पटना लौटे। यहां आते ही पुराने तेवर में दिखे। पटना एरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में Tejashwi Yadav ने एक बार फिर बिहार चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही सरकार को 100 दिनों के अल्टीमेटम की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीत गया। जनतंत्र को इन लोगों ने धनतंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। क्या षडयंत्र रचा गया, सबको पता है। छल-कपट से चुनाव जीते। बिहार की नई सरकार कैसे बनी पूरा देश जानता है।
सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने चुनाव परिणामों को 'धनतंत्र और मशीन तंत्र' की जीत बताया। तेजस्वी ने कहा कि वे 100 दिनों तक नई सरकार की नीतियों पर टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन घोषणापत्र के वादों, जैसे महिलाओं को ₹2 लाख और युवाओं को 1 करोड़ नौकरी, को पूरा करने का इंतजार करेंगे। उन्होंने अपराध पर भी 100 दिन बाद बोलने की बात कही।

यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार के अधूरे वादों से नाराज, जीविका कर्मी प्रदर्शन पर

कब तक मिलेगा दो-दो लाख

तेजस्वी यादव ने कहा, 'हालांकि, हम सकारात्मक राजनीति करते हैं इसलिए 100 दिन तक सरकार की नीति ओर निर्णय पर कुछ नहीं बोलेंगे। देखते हैं कि 100 दिन बाद कब हमारी माता-बहनों को दो-दो लाख रुपये दिए जाते हैं।" कब एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाती है। हर जिले में चार- पांच कारखाने कब लगते हैं। इन सबको देखेंगे। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि जो घोषणापत्र जारी किया था, उसे जमीन पर उतारें।

यह भी पढ़ें: आधी रात तेल गोदाम में धू-धू कर जला लाखों का सामान, 5 दमकल नहीं ला पायी काबू……

इस क्रम में यह पूछे जाने पर कि बिहार में अपराध बढ़ गया है, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले ही तो कहा है कि 100 दिनों तक कुछ नहीं बोलेंगे। विधानसभा सत्र के दौरान ही वे बिहार से चले गए थे। बाद में खबर आई कि वे सपिरवार यूरोप टूर पर गए हैं। बीते दिनों दिल्ली की विशेष अदालत में आरोप पत्र तय होने से पहले वे लौटे थे। दिल्ली आने के बाद वे अदालत में उपस्थित हुए। इसके बाद वे पटना आए हैं। एक दिन पहले उनके पिता लालू प्रसाद एवं बड़ी बहन डॉ. मीसा भारती भी पटना पहुंची थीं। पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता। इन्होंने जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। छल- कपट-प्रपंच और मशीनरी से प्राप्त जनादेश को जनता कितना स्वीकार रही है वह सभी जानते है। हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए है इसलिए सरकार और अधिक दिखाएं


Scan and join

darsh news whats app qr