वैशाली: महनार बाजार में एक बार फिर आगलगी की बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना ने न सिर्फ एक व्यापारी को भारी नुकसान पहुंचाया है, बल्कि बाजार के अन्य व्यवसायियों में भी डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है। मामला महनार थाना क्षेत्र के छोटी चौक सिनेमा रोड का है, जहां देर रात एक किराना दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा करीब 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भूमि विवाद ने लिया खूनी मोड़! मुरली भरहवा गांव में जमकर चलीं लाठियां, एक दर्जन घायल
बताया जा रहा है कि यह गोदाम सिनेमा रोड निवासी राजू चौधरी का है। गोदाम में एक दिन पहले ही किराना का सामान भरा गया था, जो पूरी तरह जल गया। इस घटना को लेकर सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आग लगाने की पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आधी रात के बाद एक अज्ञात व्यक्ति माचिस जलाकर गोदाम के अंदर फेंकता है, जिसके बाद आग भड़क उठती है।
यह भी पढ़ें; खरमास के बाद बदलाव तय? सीएम नीतीश से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
गोदाम मालिक की शिकायत पर महनार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में महनार बाजार में आगलगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में व्यापारियों की चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। अब देखना यह होगा कि इस बार पुलिस कितनी तेजी से मामले का खुलासा कर पाती है और बाजार में फैले डर को दूर कर पाती है या नहीं।