Join Us On WhatsApp

भूमि विवाद ने लिया खूनी मोड़! मुरली भरहवा गांव में जमकर चलीं लाठियां, एक दर्जन घायल

पश्चिमी चम्पारण के गौनाहा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मुरली भरहवा गांव में लाठी-डंडों से हुए संघर्ष में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Is change certain after Kharmas? Union Minister Chirag Paswa
भूमि विवाद ने लिया खूनी मोड़! मुरली भरहवा गांव में जमकर चलीं लाठियां, एक दर्जन घायल- फोटो : Darsh News

पश्चिमी चम्पारण:  गौनाहा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गया। गौनाहा थाना अंतर्गत मुरली भरहवा गांव में शनिवार को जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह गांव के बीच दोनों पक्ष आमने-सामने आकर एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर रहे हैं। झड़प के दौरान कई लोगों के सिर फूट गए, जबकि कुछ के हाथ और पैर टूटने की भी सूचना है। अचानक हुई इस हिंसा से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायलों का इलाज अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: बख्तियारपुर फोरलेन पर देर रात दर्दनाक दुर्घटना, दो लोगों की मौत

एक पक्ष से घायल होने वालों में शेख आरस, शेख एनुल्लाह, शेख साहब, शेख तबरेज, परवेज मुशर्रफ और शेख पैगाम शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से शेख रुस्तम, शेख मुस्ताक, शेख इकराम और शेख इश्खार के घायल होने की जानकारी सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और गांव में तनाव को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: बिहार में शीतलहर का अलर्ट, मोकामा 6-लेन पर हादसा, कोहरे में टकराईं 5 गाड़ियां

इस मामले में घायल शेख तबरेज ने आरोप लगाया है कि विवादित जमीन पिछले लगभग 80 वर्षों से उनके परिवार के कब्जे में है और उनके पास जमीन की करंट रसीद भी मौजूद है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने जबरन कब्जा करने की नीयत से विवाद शुरू किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क बनी हुई है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp