पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री *चिराग पासवान* ने मुख्यमंत्री *नीतीश कुमार* से मुलाकात की है। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हुई, जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री *संजय पासवान* और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक *राजू तिवारी* भी मौजूद थे। नए साल में यह चिराग पासवान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली औपचारिक मुलाकात मानी जा रही है, जिसे राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात *खरमास के बाद होने वाले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार* को लेकर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार, सहयोगी दलों की भूमिका और राजनीतिक संतुलन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि, इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे आने वाले दिनों में होने वाले बदलावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें संजय सरावगी ने कहा: लालू यादव राजनीति में चला रहे है आपराधिक इंडीकेट
जानकारों का मानना है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए का अहम सहयोगी दल है और चिराग पासवान की यह मुलाकात आगामी राजनीतिक रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण है। बिहार की राजनीति में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, और ऐसे में चिराग पासवान की मुख्यमंत्री से मुलाकात इन अटकलों को और तेज कर रही है।
यह भी पढ़ें: अथमलगोला में पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा एक्शन में : पुलिस और अपराधियों के बीच हुई खूब जबरदस्त फायरिंग
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई। यह भी माना जा रहा है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर तालमेल और विकास कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद किसी तरह की औपचारिक प्रेस वार्ता नहीं की गई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति में कुछ नए फैसले देखने को मिल सकते हैं।