Join Us On WhatsApp

संजय सरावगी ने कहा: लालू यादव राजनीति में चला रहे है आपराधिक इंडीकेट

संजय सरावगी ने ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ सबूत पक्के हैं और जल्द सजा होगी।

Sanjay Saraogi said: Lalu Yadav is running a criminal indict
संजय सरावगी ने कहा: लालू यादव राजनीति में चला रहे है आपराधिक इंडीकेट- फोटो : Darsh News

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर लैंड फॉर जॉब मामले पर कोर्ट का फैसला आते ही राजनीति गलियारे में बयानबाजी लगातार तेज हो गई  हैं। संजय सरावगी ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कोर्ट के फैसलों और जांच एजेंसियों के सबूत साफ दिखाते हैं कि लालू परिवार राजनीति में अपराध को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अदालत से उन्हें सजा भी मिल सकती है। कोर्ट का वर्डिक्ट याद दिलाते हुए संजय सरावगी ने कहा है की अब तो कोर्ट ने भी मान लिया है की लालू परिवार राजनीति में आपराधिक इंडीकेट चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब घोटाले पर कोर्ट का आया फैसला, लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं

‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में आरोप है कि लालू परिवार ने गरीबों की जमीन पर कब्जा कर नौकरी देने का काम किया। यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत और कानून के खिलाफ थी। संजय सरावगी ने इसे जघन्य अपराध बताया। उनका कहना है कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार के लोग कई समस्याओं और अन्याय का सामना करते थे, बिहारियों को गाली के सामान मना जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या RJD की कमान संभालेंगी तेजस्वी की पत्नी राजश्री? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद...

संजय सरावगी ने राजश्री के गद्दी सँभालने वाले सवाल का जवाब देते हुए राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी के बाद अब राजश्री यादव गद्दी संभालेंगी, अच्जछा जब लालू यादव जेल गए थे, तब उन्होंने राबड़ी देवी को सत्ता सौंप दी थी, जिन्हें अपना नाम तक लिखने नहीं आता था। उनका कहना है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव हमेशा परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देते हैं । लेकिन बिहार की जनता अब उन्हें समझ चुकी है और उनके गलत कामों का निवारण कर चुकी है। संजय सरावगी के अनुसार, अब बिहार में जनता विकास और सही प्रशासन चाहती है, और अपराध और अन्याय को नहीं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp