darsh news

एक बच्चे की मौत ने हिला दिया सिस्टम, सवालों के घेरे में पुलिस

The death of a child has shaken the system, and the police a

छपरा : 12 दिनों से लापता मासूम शिवम की हत्या के मामले में मंगलवार को लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। न्याय की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने शिवम के शव को रेवा–छपरा एनएच-722 स्थित भेल्दी चौक पर रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान “शिवम को न्याय दो” और “गुनहगार को फांसी दो” जैसे नारे लगाए गए। पटना पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार देर रात शव गांव पहुंचा था, लेकिन आक्रोशित परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।

धरना-प्रदर्शन के कारण छपरा–रेवा मार्ग के साथ अमनौर–डेरनी मुख्य पथ पूरी तरह जाम हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घंटों यातायात ठप रहा और आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पर भेल्दी, अमनौर और डेरनी थाना की पुलिस के साथ अंचलाधिकारी अजय कुमार, मरहौरा एसडीपीओ नरेश पासवान और एसडीएम निधि राज मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ सारण के एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ी रही।

यह भी पढ़ें: अंचल कार्यालय में चल रही थी रिश्वत की डील, तभी पहुंच गई निगरानी टीम

इसी दौरान अमनौर पुलिस को देखकर भीड़ उग्र हो गई और पुलिस वाहनों पर हमला कर दिया। अमनौर थाना की दो गाड़ियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना में दो चौकीदार रोहित अभिषेक और एक होमगार्ड चंचल कुमार सहित इंस्पेक्टर का चालक घायल हो गया, जिनका इलाज अमनौर पीएचसी में कराया गया।

यह भी पढ़ें: ऊपर बिस्कुट… नीचे शराब! शाहपुर में पकड़ी गई तस्करों की शातिर चाल

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शिवम के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही के कारण समय रहते बच्चा सकुशल बरामद नहीं हो सका। गौरतलब है कि शिवम का अपहरण 31 दिसंबर को हुआ था और 11 जनवरी को उसका शव बरामद किया गया। दोपहर करीब दो बजे ग्रामीण SP संजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया।


Scan and join

darsh news whats app qr