जिस पति पर था भरोसा, वही बना कातिल… जानीपुर हत्याकांड का चौंकाने वाला सच !!
पटना: जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक मोहम्मदपुर गांव में दो दिन पूर्व हुई महिला की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतका का पति ही उसका कातिल निकला। जमीन बिक्री से मिले पैसों के विवाद में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची और इस वारदात को अंजाम देने में पत्नी के पूर्व प्रेमी को भी शामिल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जहानाबाद जिले की रहने वाली माला देवी की जानीपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच तेज की। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड के पीछे मृतका का पति ही मुख्य साजिशकर्ता और हत्यारा है।
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास के हत्थे चढ़ी बेगुनाह महिला, लोगो ने डायन बताकर उसको इतना पीटा की …..
SP पश्चिम ने बताया कि मृतका के पति को यह संदेह था कि जमीन बिक्री से प्राप्त पैसे माला देवी के पास हैं, जो उसे नहीं दिए जा रहे थे। इसके अलावा उसे अपनी पत्नी के अन्य पुरुषों से संबंध होने का भी शक था। इन्हीं कारणों से उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस साजिश में उसने माला देवी के पूर्व प्रेमी को भी शामिल किया।योजना के तहत आरोपियों ने माला देवी को जमीन दिखाने के बहाने जानीपुर के एक ऐसे स्थान पर बुलाया, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। मौके पर पहुंचने के बाद पति ने ही गोली मारकर माला देवी की हत्या कर दी और शव को खेत में छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
यह भी पढ़ें: पतंग उड़ाने के विवाद में चली गोली, बच्चों का विवाद कैसे बन गया गोलीकांड - पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने मामले की गहन छानबीन के बाद मृतका के पति और उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और हत्या में प्रयुक्त हथियार सहित अन्य सबूतों की बरामदगी की कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस पूरे मामले ने रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक और खौफनाक सच्चाई को सामने ला दिया है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट।