darsh news

धूप से मिली थोड़ी राहत, लेकिन… बिहार में फिर बढ़ने वाली है कंपकपाने वाली ठंड !

There was some relief from the sun, but… the shivering cold

बिहार में ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। सुबह के समय घना कोहरा लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है, जबकि दिन चढ़ते ही तेज धूप निकलने से कुछ देर के लिए राहत महसूस हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज 15 जिलों के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 18 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके असर से 20 जनवरी के बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी होने की आशंका है। खासकर पश्चिम और उत्तर-पश्चिम बिहार के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे न्यूनतम तापमान और गिर सकता है। फिलहाल राज्य के 18 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। भागलपुर के सबौर में सबसे कम 5.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम की तीव्रता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति मेले में क्या खास करने जा रही है कैमूर पुलिस… जानिए क्यों सिविल ड्रेस में उतरेंगे जवान

ठंड और कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी साफ दिख रहा है। कई प्रमुख ट्रेनें देरी से चल रही हैं। श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 51 मिनट लेट रही, मगध एक्सप्रेस 54 मिनट, साउथ बिहार एक्सप्रेस 7 घंटे 6 मिनट, अकालतख्त एक्सप्रेस 2 घंटे 56 मिनट और नवादा–पटना फास्ट मेमू करीब 1 घंटे की देरी से चली। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप निकल रही है, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव आयेंगे NDA के साथ? डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे नीतीश और तेजप्रताप, दिया बड़ा संकेत...

हालाँकि सुबह और रात में ठंड और कनकनी दोनों बढ़ जाती है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम भी उठाए हैं। पटना जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई अब सुबह 9 बजे से संचालित की जा रही है, जबकि नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी सहित प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बिहार में मौसम का मिज़ाज अभी बदला-बदला सा है। सुबह और रात की सर्दी लोगों को ठिठुरा रही है, वहीं दिन की धूप भ्रमित कर रही है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ ठंड का असर और गहरा सकता है, ऐसे में सतर्कता और सावधानी दोनों ज़रूरी हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr