darsh news

बेख़ौफ़ अपराधियों ने जदयू नेता को गोलियों से भूना..., पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन...

Unafraid officers gunned down the JDU leader.

बेगूसराय: बिहार में चुनाव के बाद एक बार फिर से अपराध में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है। बेख़ौफ़ अपराधी के अंदर न तो पुलिस का डर है और न ही कानून का। अपराधी जब जहां चाहें आपराधिक वारदात को बेख़ौफ़ हो कर अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सख्त कार्रवाई करने के दावे करती रह जाती है। अपराधियों के निशाने पर सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि खास आदमी भी हैं और अपराधी अपने निशाने पर वार भी कर रहे हैं।

बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने अपने बथान (मवेशी रखने वाली जगह) में सो रहे एक जदयू नेता की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड संख्या 10 की है जहाँ अपराधियों ने अपने बथान में सो रहे एक जदयू नेता निलेश कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया। घटना में उनकी मौत मौके पर ही हो गई। 

यह भी पढ़ें      -       राज्य में भूमि संबंधित विवादों का जल्द ही हो जायेगा खात्मा, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कहा...

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीती रात जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष निलेश कुमार खाना खा कर सोने गए थे। इसी दौरान करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुन जब हमलोग बाहर निकले तो बदमाशों को भागते देखा। परिजनों ने बताया कि उनका किसी कोई विवाद नहीं था लेकिन कुछ साल पहले जमीन को लेकर किसी से झगड़ा हुआ था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया कि जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। इस मामले में वर्ष 2019 में दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है वहीं अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें      -       राहुल गांधी चल रहे हैं फ्रस्ट्रेशन में, केंद्रीय मंत्री ने बताया कारण साथ ही ममता बनर्जी पर लगाये ये आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr