सांसद ने बोले असभ्य बोल तो JDU-BJP ने लिया आड़े हाथों, कहा 'सामने आ ही गया संस्कार....'
गया जी: गया जी जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में विकास कार्यों के अभाव को लेकर राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव से सवाल किए। जनता की शिकायतों पर जवाब देने के बजाय सांसद कथित तौर पर आपा खो बैठे और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद ग्रामीणों से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक, असंसदीय और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वीडियो में वे यह कहते हुए भी सुनाई देते हैं कि यहां से यादव का 15 हजार वोट गया है, और इसके बाद ग्रामीणों से असभ्य शब्दों में यह सवाल करते हैं कि हम काम करेंगे क्या?
RJD की गुंडागर्दी और संस्कारहीनता का उदहारण
इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की राजनीति में घमासान मच गया है। भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राजद सांसद का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में हार मिलने के बाद अब जनता को गालियां दी जा रही हैं और बहन-बेटियों पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र नहीं बल्कि राजद की गुंडागर्दी और संस्कारहीनता राजनीति का उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि जनादेश का सम्मान करने के बजाय जनता को डराने की कोशिश की जा रही है। भाजपा का साफ कहना है कि बिहार की जनता गालियां नहीं, बल्कि विकास और सुशासन चाहती है। उन्होंने सांसद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें - हार के बाद सांसद का गुस्सा वायरल, जनता को दी अपत्तिजनक गालियां!
सोच में आ गई है दुगंध
वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी सांसद द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की कड़ी निंदा की है। जदयू के एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सुरेंद्र यादव उम्र के चौथे पड़ाव में पहुंच चुके हैं, लेकिन उनकी सोच में दुर्गंध आ चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सुरेंद्र यादव लोकसभा सांसद हैं, लेकिन उन्हें लगातार चुनावी ‘छनोटा’ का सामना करना पड़ा है। वोटों का यह छंटाव इतना बढ़ गया कि राजद का 35 वर्षों का किला भी ढह गया। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव को एक विधवा महिला से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, वे चुनाव भी हारे और उपचुनाव भी हारे। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र यादव के पास धनबल है और इसी वजह से राजद का शीर्ष नेतृत्व न तो उनसे माफी मांगने की अपील करेगा और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें - सम्राट चौधरी बोले: अपराधी चाहे विदेश में छिपे हों, जेल में ही जाएंगे