गया: बिहार के जहानाबाद से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद आम जनता के सामने अपत्तिजनक भाषा और गालियों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। यह घटना विधानसभा चुनाव में RJD उम्मीदवार की हार के तुरंत बाद हुई।
रविवार, 11 जनवरी को हार के बाद क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सांसद सुरेंद्र यादव ने वोटिंग और जनता के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद लोगों से नाराज होकर कह रहे हैं कि केवल 15 हजार वोट ही उनके उम्मीदवार को मिले, और यह सुनकर वह जनता के कुछ लोगों के नाम लेकर गालियों का प्रयोग करने लगे।
यह भी पढ़ें: संजय सरावगी ने कहा: लालू यादव राजनीति में चला रहे है आपराधिक इंडीकेट
सांसद ने अपने भाषण में कहा, “हर आदमी उसको वोट देता है, प्रमुख को वोट दे देता है, लेकिन यहां किसी ने वोट नहीं दिया, अब अगली बार देखेंगे।” इस दौरान पास खड़े लोग उन्हें ‘ठीक है’ कहते नजर आए। स्थानीय जनता ने सांसद से क्षेत्र के विकास और उनके योगदान को लेकर सवाल किए थे, लेकिन उनका यह आक्रामक और अपमानजनक रवैया सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का विषय बन गया है। कई लोग कह रहे हैं कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह का व्यवहार करना अनुचित है।
यह भी पढ़ें: खरमास के बाद बदलाव तय? सीएम नीतीश से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
इस वीडियो ने सांसद की छवि को गंभीर चुनौती दी है और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है। जनता और विशेषज्ञ दोनों ही इस तरह के व्यवहार को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बता रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या सांसद सुरेंद्र यादव इस विवाद को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे या इसे नजरअंदाज करेंगे। बिहार में अगले चुनाव और जनता की प्रतिक्रिया पर सबकी निगाहें हैं।