darsh news

जहां होनी थी विकास की बात, वहां बरसीं लाठियां ! जदयू नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - पढ़िये पूरी खबर

Where development was supposed to be discussed, lathicharge

वैशाली: वैशाली जिले के महनार प्रखंड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता रामानंद सिंह पर दबंगों ने सरेआम हमला कर दिया। प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रामानंद सिंह प्रखंड कार्यालय परिषद में प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर बैठक में शामिल थे। इसी दौरान महनार प्रखंड के प्रमुख पति और उनके देवर वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने बैठक के दौरान ही रामानंद सिंह के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रामानंद सिंह ने इसका विरोध किया और मर्यादा में बात करने को कहा, तो मामला बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें: नए साल में किसानों पर मेहरबान सरकार, गन्ना किसानों को मिला बड़ा तोहफा

बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रमुख पति और उनके साथ मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। रामानंद सिंह अपनी जान बचाने के लिए पूरे प्रखंड कार्यालय परिसर में इधर-उधर भागते रहे। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भी घबरा गए और परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला। इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर सत्तारूढ़ दल के नेता पर खुलेआम हमला हो सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजमी है।

यह भी पढ़ें: दैनिक राशिफल : जानिये किन राशियों को मिलेगा फायदा और किसके लिए दिन रहेगा बेहद ख़ास

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों पर हमले का आरोप है, उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, पीड़ित जदयू नेता रामानंद सिंह ने महनार थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो सहित सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr