darsh news

थिएटर के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज ‘स्त्री 2’ ...

After theatre, 'Stree 2' will be released on this OTT platfo

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. 15 अगस्त को फिल्म  थिएटर्स में देखने को मिलेगी.‘स्त्री 2’की कहानी भले ही नई होने वाली है,लेकिन फिल्म में कलाकार पुराने हैं. फिल्म थिएटर्स में  15 अगस्त को रिलीज हो रही है,लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला कर रहे हैं.इस फिल्म के रिलीज को लेकर दर्शकों के बीच अलग क्रेज बना हुआ है.फिल्म के थिएटर में लगने से पहले ही इस फिल्म के एडवांस बुकिंग चल रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की माने टी सी फिल्म के एडवांस बुकिंग ने छप्परफाड़ कमाई कर ली है.ऐसे में फिल्म रिलीज अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती है तो यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म छप्परफाड़ कमाई  करेगी.

सूत्रों के अनुसार यह खबर है कि थिएटर्स के बाद स्त्री 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.क्योंकि इस बात का हिंट खुद नेटफ्लिक्स ने दिया है.ऐसे में साफ है कि यह फिल्म बंपर ओपनिंग करने वाली है और इसके साथ रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर देने वाली है.बताते चले की "स्त्री ",फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. मालूम हो की स्त्री को सिर्फ 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था.यह फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशन में बनी थी. 

Scan and join

darsh news whats app qr