darsh news

अमित साह के बचाव में आए मंत्री अशोक चौधरी

Amit sah ke bchav me aaye mntri ashok chaudhri



 बिहार सरकार के दलित मंत्री अशोक चौधरी भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर बचाव में आ गए है 


 उनसे पूछा गया कि भीमराव अंबेडकर को लेकर जिस तरीके से अमित शाह ने बयान दिया है उसे पर आप क्या सोचते हैं उन्होंने कहा कि बिल्कुल ध्यान कोई भी आपत्तिजनक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कोई गलत नहीं कहा और विपक्ष के लोग भरम फैला रहे हैं दलित महा दलित में भरम फैलने की स्थिति नहीं होने वाली है


 उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग आधे बयान को दिखा रहे हैं आधे बयान को नहीं दिख रहे हैं पूरी बयान को देखिए उन्होंने अपमान भीमराव अंबेडकर का किया ही नहीं है


 लालू प्रसाद यादव के द्वारा अमित शाह को पागल का जाने पर कहा कि लालू यादव जी आपको तो बताना चाहिए कि आपके समय में अनुसूचित जाति जनजाति का बजट कितना था वह नीतीश कुमार के आने के बाद वह बजट बढ़ा 


 लालू यादव के द्वारा अमित शाह को माफी मांगे जाने और राजनीति से निकल जाने पर यह बिल्कुल फालतू बयान है इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है 


Scan and join

darsh news whats app qr