अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा और पुलिस के बीच मुठभेड़, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन...
पटना करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।

Patna : पटना करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अंतर्राज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस आरोपी को उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए फुलवारीशरीफ थानांतर्गत ग्राम कुरकुरी लेकर गई थी।
हत्या की वारदात के बाद हुई कार्रवाई
21 अप्रैल 2025 की रात मसौढ़ी मोड़, बैरिया बस स्टैंड पर नीतू राजा बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रामकृष्णा नगर थाना में कांड संख्या 313/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई शुरू की। तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन शर्मा, पिता स्व. संजय शर्मा, सालेमपुर थाना सकुराबाद, जिला जहानाबाद को गिरफ्तार कर पटना लाया गया।
पूछताछ में खुलासे और हथियारों की बरामदगी
रौशन शर्मा से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए। बरामद सामान में शामिल हैं:
04 देशी कट्टा
01 पिस्टल
02 मैगजीन
7.65 MM की 82 जिंदा गोलियां
315 MM की 11 जिंदा गोलियां
01 खोखा
12 बोर की 10 जिंदा गोलियां
एक स्कूटी और एक अपाचे बाइक
मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
इसके अतिरिक्त, अभियुक्त की निशानदेही पर आगमकुआं थाना क्षेत्र में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ हुआ। यहां से अवैध हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्रियां बरामद की गईं, जिसमें शामिल हैं:
हथियार बनाने के उपकरण
02 लेथ मशीन
अर्द्धनिर्मित हथियारों के कलपुर्जे
01 जिंदा गोली
02 खोखा
02 बिना सिम वाले कीपैड मोबाइल फोन
मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
पुलिस जब रौशन शर्मा को उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए लेकर जा रही थी, उसी दौरान उसने सिपाही का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। रोकने के प्रयास में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें रौशन शर्मा के पैर में गोली लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
कई राज्यों में दर्ज हैं मामले
रौशन शर्मा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित है। उसकी गिरफ्तारी को पटना पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी जुटाने में जुटी है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट