मोटी सैलरी के साथ IIM का सर्टिफिकेट भी, बिहार सरकार इन युवाओं को दे रही बड़ा मौका, आप भी कर सकते हैं...
पटना: प्रदेश के युवाओं के प्रगति के लिए बिहार सरकार लगातार तत्पर है। इसी कड़ी में नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरु की है। वहीं मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को बिहार सरकार प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम बोधगया के साथ जुड़कर पूरा कर रही है। इच्छुक युवा 31 जनवरी तक आवेदन कर डेढ़ लाख तक का मानदेय प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना राज्य सरकार के सुशासन कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य प्रतिभाशाली युवा विषय-विशेषज्ञों को नीति निर्धारण और कार्यान्वयन की प्रक्रिया से जोड़ना है। चयनित फेलोज सरकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे, जिससे बिहार के विकास को नई ऊर्जा और गति प्राप्त होगी।
चयनित फेलोज को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर 80 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपये तक का निश्चित मासिक मानदेय दिया जाएगा। ये है चयन का आधार
- • नगर निगम, आयुक्त कार्यालय, डीएम कार्यालय और प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में संबद्ध होने वाले फेलो को 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसके लिए उन्हें 80 हजार रुपए मानदेय निर्धारित किया गया है।
- • विभिन्न विभागों में संबद्ध होने वाले फेलो को 6 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, 1 लाख रुपये का मानदेय।
- • विकास आयुक्त कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय में संबद्ध फेलो को 8 वर्षों का अनुभव होने चाहिए, इन्हें 1 लाख 25 हजार रुपये मानदेय और
- • उप-मुख्यमंत्री कार्यालय व मुख्यमंत्री सचिवालय के लिए 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए, इसके लिए 1 लाख 50 हजार रुपये का मानदेय निर्धारित किया गया है।
फेलोशिप पूरी होने पर आईआईएम बोधगया से ‘लोक नीति एवं सुशासन’ में पोस्ट ग्रेजुएट प्रमाण-पत्र और बिहार सरकार से कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - पटना में सुबह सुबह हुई ठांय-ठांय, पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर....
आवेदक की आयु अधिकतम 45 वर्ष
योजना के लिए केवल बिहार के मूल निवासी ही पात्र होंगे। इनकी आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उनके पास प्रबंधन, नीति, विकास अध्ययन, लोक प्रशासन, क्षेत्रीय नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी या संबद्ध विषयों में किसी प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री अनिवार्य है। वहीं कैट, जीमैट, जीआरइ, गेट, यूजीसी-नेट, सीएसआईआर-नेट में वैध स्कोर होना आवश्यक।
- • राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई), केंद्रीय विश्वविद्यालयों व राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) से स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को प्रवेश परीक्षा स्कोर से छूट मिलेगी।
- • राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षण, योजनाबद्ध प्रशिक्षण और आईआईएम बोधगया की ओर से निरंतर मेंटरशिप दी जाएगी।
- • आवेदन निशुल्क है।
आवेदन और साक्षात्कार
- • 1 चरण: अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025, साक्षात्कार 27-28 दिसंबर 2025
- • 2 चरण: अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025, साक्षात्कार 10-11 जनवरी 2026
- • 3 चरण : अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026, साक्षात्कार 24-25 जनवरी 2026
- • 4 चरण : आवेदन 16 से 31 जनवरी 2026, साक्षात्कार 7-8 फरवरी 2026
यह भी पढ़ें - नीट छात्रा मौत मामले में SIT को हाथ लगी अहम सुराग, आज भी कर सकती है...
परिणाम मार्च में होंगे जारी
डॉ सहाय ने जानकारी दी कि फेलोज के सफल चयन की घोषणा मार्च 2026 के पहले सप्ताह में की जाएगी। इसके बाद इन फेलोज का प्रशिक्षण मार्च के दूसरे-तीसरे सप्ताह में शुरू होगा और अप्रैल 2026 से वे विभिन्न कार्यालयों में संबद्ध होकर काम शुरू करेंगे।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मौजूद
इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन https://iimbg.ac.in/cmfs/ पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए cmf@iimbg.ac.in (mailto:cmf@iimbg.ac.in) पर ई-मेल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - रामलला प्रतिष्ठा दिवस की तीसरी वर्षगांठ पर रिलीज हुआ मनोज भावुक का गीत ' मेरे राम '