darsh news

भोजपुरी इंडस्ट्री में हंगामा : ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर साधा निशाना, अंजलि बोलीं- मुझे 'Porn Star' पोर्न स्टार बताया जा रहा है...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। चर्चित गायक और अभिनेता पवन सिंह पर अभिनेत्री ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मंच पर उनकी कमर छूने की कोशिश की। ज्योति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, 'कमर छूने से पहले...

Bhojpuri industry mein hungama: Jyoti Singh ne Pawan Singh p
भोजपुरी इंडस्ट्री में हंगामा- फोटो : Google Image

Patna : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। चर्चित गायक और अभिनेता पवन सिंह पर अभिनेत्री ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मंच पर उनकी कमर छूने की कोशिश की। ज्योति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, 'कमर छूने से पहले पवन जी को सोचना था, वो भी किसी की बहन-बेटी हैं।'

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह की आलोचना तेज हो गई है। लोग इसे महिलाओं की गरिमा से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, कुछ फैन्स पवन सिंह के समर्थन में भी सामने आए हैं और इसे अनावश्यक विवाद बताया है।


इसी बीच अभिनेत्री अंजलि भी सामने आईं और उन्होंने कहा कि उन्हें 'पोर्न स्टार' कहकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अंजलि ने इसे उनकी छवि धूमिल करने की साजिश बताया और कहा कि यह महिलाओं का अपमान है।

दोनों अभिनेत्रियों के आरोपों से भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। फिल्म जगत से जुड़े कुछ लोगों ने इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है, जबकि महिला कलाकारों का एक वर्ग इसे गंभीर मामला मानते हुए पवन सिंह से सफाई की मांग कर रहा है।


इस विवाद ने भोजपुरी सिनेमा की छवि पर भी असर डाला है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इंडस्ट्री से जुड़े संगठन इस मामले पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

इस मामले को लेकर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 'पवन जी को स्टेज पर इस तरह से लड़की की कमर छूने से पहले सोचना चाहिए था। वो कहते हैं कि हम कलाकार हैं, ये सब नॉर्मल है।'

'उन्हें ये समझना चाहिए कि वहां जो भी हुआ वो उस लड़की के पिता, भाई ने भी देखा होगा। वो तो नहीं समझते कि कौन क्या है। उनके लिए तो वो उनकी बेटी और बहन ही है।'

इस विवाद के बीच भास्कर से बातचीत में अंजलि राघव ने कहा है, साल 2015 में रिलीज हुए उनके "सॉलिड बॉडी" गाने की क्लिप काटकर अब सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स के साथ वायरल की जा रही हैं। इसमें उन्हें पोर्न स्टार तक बताया जा रहा है और उनकी लगातार ट्रोलिंग हो रही है।


पवन सिंह ने मांगी माफी


भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने हाल ही में ज्योति सिंह और अंजलि के साथ हुए विवाद को लेकर माफी मांग ली है। ज्योति सिंह ने उन पर मंच पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था, वहीं अंजलि ने उन्हें बदनाम करने की शिकायत की थी। बढ़ते विवाद के बीच पवन सिंह ने कहा कि अगर उनकी किसी हरकत या बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वे उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।

पवन सिंह ने मांगी माफी, कहा– किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मेरा इरादा नहीं था



भोजपुरी इंडस्ट्री में हाल के दिनों से जारी विवाद पर अब अभिनेता और गायक पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ दी है। ज्योति सिंह और अंजलि द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पवन सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।


गौरतलब है कि अभिनेत्री ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मंच पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि, 'कमर छूने से पहले पवन जी को सोचना चाहिए था, वो भी किसी की बहन-बेटी हैं।' वहीं, अभिनेत्री अंजलि ने दावा किया था कि उन्हें “पोर्न स्टार” कहकर बदनाम किया जा रहा है। इन दोनों बयानों से इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी और सोशल मीडिया पर भी मामला तूल पकड़ गया था।

बढ़ते विवाद को देखते हुए पवन सिंह ने सफाई देते हुए कहा- 'अगर मेरी किसी बात या हरकत से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा कभी किसी को आहत करने का नहीं था।'


पवन सिंह की इस माफी पर उनके समर्थकों ने राहत की सांस ली है, वहीं कई लोगों का कहना है कि ऐसे विवादों से भोजपुरी सिनेमा की छवि धूमिल होती है। महिला कलाकारों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसे मामले दोबारा सामने न आएं।


इस पूरे घटनाक्रम ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त तनाव को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि पवन सिंह की माफी से विवाद कितना शांत होता है।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Nitish Cabinet Meeting: CM नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम एजेंडों पर लगेगी मुहर, मिल सकती है जनता को बड़ी सौगात https://darsh.news/news/Nitish-Cabinet-Meeting-CM-Nitish-ki-cabinet-baithak-aaj-kai-aham-agendas-par-lagegi-muhr-mil-sakti-hai-janta-ko-badi-saugaat-114487


Scan and join

darsh news whats app qr