Bihar Flood : कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने से कोसी नदी के तटबंध पर तेज हुआ कटाव, कई घरों पर खतरा...
कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने से कोसी नदी के तटबंध पर तेज कटाव से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन की टीम कटाव को रोकने को लेकर कार्य शुरू किया।

Darbhanga : कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के चलते किरतपुर प्रखंड के कई गांवों में पश्चिमी कोसी तटबंध के भीतर कटाव की रफ्तार तेज हो गई है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि, किरतपुर चौक से नीचे मलिक घर वार्ड संख्या 04 तक नदी ने कई घरों को अपनी जद में लेने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार को कटाव की रफ्तार अचानक बढ़ गई, जिससे कई मकान कोसी नदी में समाने की कगार पर पहुंच गए हैं।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कैलू सदा ने बताया कि कटाव की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है, मगर अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक, विभाग के जेई, अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है लेकिन तत्काल प्रभाव से कटाव निरोधात्मक कार्य शुरू करना बेहद आवश्यक है, ताकि लोगों की जान-माल की रक्षा की जा सके।
डर के माहौल में जी रहे हैं ग्रामीण कटाव हुआ तो कैलू सदा, अमरजीत कुमार, छोटे यादव, अनिल यादव, आत्मा प्रसाद यादव, बैजू यादव और सोमन मलिक सहित अन्य ग्रामीणों के घर सहित इलाके के बड़ी आबादी प्रभावित होगा जिसको लेकर ग्रामीण जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि हालात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुख्ता कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो कई परिवार उजड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-mein-dacoity-ki-badi-vaardaat-aparadhiyon-ne-Adarsh-Nagar-mein-machaya-tandav-446222