darsh news

बिहार की बेटी दीपशिखा को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रण, PM युवा लेखक योजना के...

गया की बेटी को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रण:PM युवा लेखक योजना के तहत बुलावा, 'भारतीय लोकतंत्र में आधी आबादी' नाम की किताब लिखी है

Bihar ki beti Deepshikha ko mila swatantrata divas samaroh m
दीपशिखा को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रण- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : लक्खीबाग मानपुर कॉलोनी निवासी संतोष सिंह की पुत्री सुश्री दीपशिखा को इस बार लाल किले पर आयोजित होने वाली 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शामिल होने का गौरव प्राप्त होगा। यह पूरे गयाजी और बिहार के लिए गर्व का क्षण होगा। दीपशिखा को यह सम्मान “प्रधानमंत्री युवा लेखक मार्गदर्शन योजना” के अंतर्गत मिला है। इस योजना के तहत उन्हें ₹3 लाख की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। इस अवसर पर उन्होंने “भारतीय लोकतंत्र में आधी आबादी” नामक पुस्तक का लेखन किया जो भारतीय राजनीति में महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है। इस पुस्तक का विमोचन विगत इसी वर्ष फरवरी माह में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया था। प्रधानमंत्री युवा योजना के अंतर्गत चयनित सभी लेखकों को इस ऐतिहासिक समारोह में आमंत्रित किया गया है और दीपशिखा गयाजी से आमंत्रित होने वाली प्रतिनिधि हैं। उनकी मां वंदना शर्मा शिक्षिका है जो दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर गयाजी  में कार्यरत हैं और पिता एक निजी संस्था में कार्यरत हैं अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

दीपशिखा बताती है कि महिलाओं से जुड़े मुद्दो मे हमेशा से मेरी रुची रही है। मुझे यह अवसर मिलना न केवल स्वयं के लिए वल्कि पूरे गयाजी के लिए सम्मान, गौरव और प्रेरणा का विषय है।

दीपशिखा की प्रारंभिक शिक्षा गया शहर में ही हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज दिल्ली से पत्रकारिता एवं जनसंचार से पढ़ाई की। फिर आकाशवाणी और दूरदर्शन के साथ बतौर स्वतंत्र कलाकार के तौर पर काम किया। इस कार्यक्रम में चयनित होने पर राजीव रंजन कुमार, अमनदीप, ब्रजेश शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ने बधाई और शुभकामनाए प्रेषित किया है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Jehanabad-News-Rajd-ka-Yuva-Samvad-Karyakram-Siddiqui-ne-sadha-Lalan-Singh-par-nishana-249997

Scan and join

darsh news whats app qr