darsh news

बिहार में सब्जी के आड़ में शराब की तस्करी, भारी मात्रा में दारु बरामद...

बेतिया के रामनगर से खबर हैं, जहां पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सब्जी के बोरे में लेकर जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

Bihar mein sabji ke aad mein sharab ki taskari, bhari matra
सब्जी के आड़ में शराब की तस्करी- फोटो : Darsh News

Bettiah : बेतिया के रामनगर से खबर हैं, जहां पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सब्जी के बोरे में लेकर जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि, रामनगर भैरोगंज के मुख्य मार्ग से एक शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहा हैं। इस दौरान बगहा पुलिस अधीक्षक को सुचना दी गई। जिसके बाद एक टीम का गठन कर  छापेमारी की गई। रामनगर मसान फुलवरिया के समीप तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्कर के पास से 375 ml 22पीस रॉयल स्टेज, 177 पीस फ्रूटी 180 ml के साथ बाइक जब्त किया। 


आपको बता दें कि, गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के रमन पटेल और दूसरे की पहचान सोनू पटेल के रूप में हुई हैं। गिरफ्तार कारोबारी शराब लेकर शिकारपुर थाना क्षेत्र में जा रहा था । वहीं दोनों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जाएगा।



बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

"वेलकम मोदी इन गया जी", पीपल की 3 सेमी छोटी पत्तियों पर लिखकर सेंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने भगवान बुद्ध को प्रणाम करते PM की तस्वीर के साथ किया अनोखा स्वागत https://darsh.news/news/welcome-modi-in-gaya-ji-peepal-ki-3-cm-chhoti-pattiyo-par-likhkar-send-artist-madhurendra-ne-bhagwan-buddha-ko-pranam-karte-pm-ki-tasveer-ke-sath-kiya-anokha-swagat-459371

Scan and join

darsh news whats app qr