darsh news

Bihar Politics : RJD विधायक सुदय यादव के खिलाफ पार्टी नेताओं ने खोला मोर्चा, तेजस्वी यादव से टिकट काटने की मांग...

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही RJD के गढ़ जहानाबाद में सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं और महागठबंधन समर्थकों ने खुला मोर्चा खोल दिया है।

Bihar Politics : RJD Vidhayak Suday Yadav ke khilaf party ne
तेजस्वी यादव से टिकट काटने की मांग- फोटो : Darsh News

Jehanabad : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही RJD के गढ़ जहानाबाद में सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, स्थानीय विधायक सुदय यादव के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं और महागठबंधन समर्थकों ने खुला मोर्चा खोल दिया है। रतनी फरीदपुर प्रखंड के शकुराबाद स्थित एक निजी हॉल में महागठबंधन समर्थकों की बड़ी बैठक हुई। इसमें पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान "सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ" के नारे गूंजे, जो क्षेत्र में बढ़ते असंतोष को दर्शाते हैं। बैठक में विधायक पर गंभीर आरोप लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुदय यादव अनुकंपा से विधायक बने और दो कार्यकाल के बावजूद क्षेत्र में विकास नहीं कर पाए।गया–जहानाबाद–अरवल को जोड़ने वाली करीब 20 किलोमीटर लंबी मुरहारा सड़क अब तक बदहाल है। इसके अलावा, विधायक को मिले लगभग 32 करोड़ के विकास फंड के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया गया। 

कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से विधायक के कार्यकाल की सभी योजनाओं की जांच की मांग की। साथ ही, उन्होंने साफ कहा कि यह विरोध पार्टी या कार्यकर्ताओं का नहीं, बल्कि जनता का है। राजद समर्थकों ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से अपील की कि आगामी चुनाव में सुदय यादव का टिकट काटकर किसी योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को मौका दिया जाए। उनका दावा है कि यदि पार्टी किसी भी जाति या वर्ग के कद्दावर नेता को उतारती है, तो जहानाबाद सीट भारी मतों से राजद के पक्ष में जाएगी। गौरतलब हो कि जहानाबाद लंबे समय से राजद का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है, लेकिन चुनाव से पहले उठी यह बगावत पार्टी के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। अगर समय रहते स्थिति नहीं संभाली गई तो महागठबंधन को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Weather Today : बिहार के इन 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-ke-in-12-zilon-mein-hogi-jhamajham-baarish-mausam-vibhag-ne-jaari-kiya-alert-390342

Scan and join

darsh news whats app qr