darsh news

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, गोपालगंज से दिल्ली पंजाब तक फैले इस नेटवर्क को कर दिया ध्वस्त

Bihar STF took a big action, destroyed this network spread f

बिहार STF का ताबड़तोड़ ऑपरेशन : कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से लेकर करोड़ों की तस्करी का भंडाफोड़। अपराधियों का नेपाल कनेक्शन उजागर! बिहार STF ने पकड़ा 75 लाख का गांजा-चरस, सप्लाई नेटवर्क ध्वस्त। गोपालगंज से दिल्ली-पंजाब तक फैला था नेटवर्क! STF ने तीन दिन में बड़ी कार्रवाई। चुनाव से पहले बिहार पुलिस का धांसू ऑपरेशन! अपराधियों और तस्करों के नेटर्वक पर ताबड़तोड़ प्रहार

पटना: बिहार पुलिस आगामी चुनाव को लेकर गंभीर है। जिसका अंदाजा पुलिस के ऑपरेशन से लगाया जा सकता है। अपराध और तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीते तीन दिनों में STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि पुलिस के हत्‍थे चढ़ा गिरोह नेपाल से बिहार के रास्ते गांजा और चरस मंगवाकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तक सप्लाई करता था।

गोपालगंज से कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी

 29 अगस्त को STF और गोपालगंज पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी विशाल कुमार यादव को दबोच लिया। यादव ने इसी महीने मांझागढ़ में अपने साथियों के साथ ज्वेलरी शॉप से करीब 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने लूटे थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 14.88 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। इस अपराधी पर पहले से ही लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें-     पूरा देश जानता है कि लोकतंत्र की हत्या किसने की, विपक्ष की यात्रा के अंतिम दिन डिप्टी सीएम ने पूछा...

नेपाल कनेक्शन का खुलासा

30 अगस्त को STF और सीतामढ़ी पुलिस ने संयुक्त अभियान में नेपाल से जुड़े अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने तीन तस्करो, नेपाल के वीरे बहादुर महतो, जीरजोधन प्रसाद चौरसिया और रामजी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 18.5 किलो गांजा (कीमत लगभग 75 लाख रुपये), 3.5 किलो चरस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और नेपाली मुद्रा बरामद की गई।

अंतर्राज्‍यीय नेटवर्क पर प्रहार

एसटीफ के ऑपरेशन के दौरान हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह नेपाल से बिहार के रास्ते गांजा और चरस मंगवाकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तक सप्लाई करता था। STF की यह कार्रवाई साबित करती है कि बिहार पुलिस सिर्फ स्थानीय अपराधियों तक सीमित नहीं, बल्कि अंतर्राज्यीय नेटवर्क पर भी करारा प्रहार कर रही है।

यह भी पढ़ें-        ऐसा क्या करेंगे राहुल की पीएम मोदी..., कहा 'एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन की बारी'


Scan and join

darsh news whats app qr