darsh news

Bihar Voter List: बाप रे... 48 हजार मतदाताओं के नाम सूची से गायब, अब DM ने कहा- दोबारा जुड़वाने के लिए...

Lakhisarai News : लखीसराय में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान 48824 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि यह सूची सार्वजनिक की जा रही है और सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी।

Bihar Voter List: Baap re... 48 hazaar matdataon ke naam soo
48 हजार मतदाताओं के नाम सूची से गायब- फोटो : Google Image

Lakhisarai : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि, मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य के तहत जिले में 48 हजार 824 मतदाताओं का नाम सूची से हटा दिया गया है। जिसके बाद सूची सार्वजनिक की जा रही है। उन्होंने बताया कि, 18 अगस्त (सोमवार) को लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी 904 मतदान केंद्रों पर बीएलओ (BLO) मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे। जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं उनकी सूची प्रत्येक मतदान केंद्र पर चिपका दी जाएगी, ताकि लोग उसे देख सकें।


वहीं, अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि, उनका नाम गलत तरीके से हटा दिया गया है तो वह दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि, हटाए गए नामों में 18,153 मृत, 6,157 की दोहरी प्रविष्टि, 19,798 का स्थानांतरण तथा 4,707 अनुपस्थित मतदाता पाए गए हैं।


इनके नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, 48,824 विलोपित मतदाताओं की सूची सभी मतदान केंद्रों, पंचायत भवनों, प्रखंड कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी।


इसके अलावा, यह सूची जिला वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, डीसीएलआर सीटू शर्मा और प्रभारी डीपीआरओ विनोद प्रसाद भी उपस्थित थे।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Motihari-News-Fasal-kshati-ke-naam-par-bada-farziwada-jinke-pass-zameen-nahi-unhe-bheje-20-000-208929

Scan and join

darsh news whats app qr