Join Us On WhatsApp

Motihari News : फसल क्षति के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, जिनके पास जमीन नहीं उन्हें भेजे 20,000...

मोतिहारी में फसल मुआवजे में गड़बड़ी: जिनके पास जमीन नहीं उन्हें भेजे 20,000, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी

Motihari News: Fasal kshati ke naam par bada farziwada, jink
फसल क्षति के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा- फोटो : Darsh News

Motihari : मोतिहारी सदर प्रखंड के लखौरा क्षेत्र से फसल क्षति के नाम पर एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। किसान रितेश रंजन सहित कई अन्य किसानों ने जिलाधिकारी (DM) सौरभ जोरवाल और सहकारिता पदाधिकारी को आवेदन देकर इस घोटाले की जांच की मांग की है।किसानों का आरोप है कि कृषि फसल सहायता योजना 2023 के तहत उन व्यक्तियों को मुआवजे का लाभ दिया गया है, जिनके पास कोई भूमि ही नहीं है। ऐसे गैर रैयती लाभार्थियों के खाते में 20,000 रुपए की राशि भेजी गई, जिसमें से 15,000 रुपए तक कमीशन के रूप में अधिकारियों या बिचौलियों को दिए गए।किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग यह कमीशन देने को तैयार नहीं थे, उन्हें इस योजना से वंचित कर दिया गया। वहीं, सहकारिता समिति द्वारा भेजी गई लाभार्थियों की सूची में 95% नाम ऐसे लोगों के हैं, जो वास्तविक किसान नहीं हैं।


इस मामले पर वकील शिवलाल साहनी ने बताया कि जिस तरह से फसल क्षति के नाम पर सरकारी धन का गबन हो रहा है, उसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर करने की तैयारी की जा रही है।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Asia-Cup-2025-India-Asia-Cup-ki-team-mein-in-11-Bhartiya-khiladiyon-ki-jagah-pakki-aakhirkaar-kaun-kaun-hain-shamil-436278

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp