darsh news

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी, 40 किमी की रफ्तार से...

Bihar Weather Today : राजधानी पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज और बिजली गिरने की भी आशंका है और अन्य भागों में बादल छाए रहने की संभावना है।

Bihar Weather: Bihar ke in jilon me bhari baarish aur vajrap
बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी- फोटो : Google Image

Patna : पटना मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार आज यानि गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना समेत 7 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा और जमुई में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ कई स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, शेष भागों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात की चेतावनी दी गई है।


बिहार के दक्षिणी भागों में झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं, बीते बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण उमस की स्थिति बनी रही है। बता दें कि, बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 15.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि, राजधानी के संपतचक में सर्वाधिक वर्षा 25.2 मिमी दर्ज हुई है। बीते बुधवार को पटना में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।



पटना के फतुहा में 24.8 मिमी, दानापुर में 16.2 मिमी, फुलवारीशरीफ में 15.6 मिमी, बिहटा में 15 मिमी, खुसरूपुर में 14.8 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 21.5 मिमी, मुंगेर के तारापुर में 13 मिमी, बांका के कटोरिया में 11.2 मिमी, औरंगाबाद के बारुण में 9 मिमी, बांका के चंदन में 8.4 मिमी, बक्सर में 6.8 मिमी, कटिहार के कदवा में 6.4 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 6.2 मिमी, कटिहार में 6 मिमी, भोजपुर के कोइलवर में 6 मिमी, जमुई के चकाई में 5.8 मिमी, बांका के बेलहर में 5.4 मिमी, गयाजी के गुरूआ में 5.3 मिमी, जहानाबाद के हुलासगंज में 4.6 मिमी, पूर्णिया में 4.4 मिमी एवं पूर्णिया के कस्बा में 4.3 मिमी बारिश दर्ज किया गया है।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/kosi-ke-kataav-se-dahshat-mein-gaon-ke-log-baadh-sangharshatmak-kaarya-shuru-867234



Scan and join

darsh news whats app qr