darsh news

BREAKING : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के पिताजी का निधन..

BREAKING: Purnea MP Pappu Yadav's father passes away...

Patna- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिताजी चंद्र नारायण यादव का निधन हो गया है. वे काफी दिनों से पटना एम्स में भर्ती थे.

 अपने पिताजी के निधन की सूचना देते हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा-

मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श,

मेरे विचार केंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक,

मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे!

पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं! 🙏🏼

बताते चलें कि इलाज के दौरान पप्पू यादव भी उनकी सेवा में लगातार लगे हुए थे. पिताजी के साथ अस्पताल में पप्पू यादव की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, इसके बाद उनके समर्थकों ने पप्पू यादव के पिताजी के स्वास्थ्य लाभ को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की थी लेकिन मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव के पिताजी का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था और आज सुबह उनका निधन हो गया.

 पप्पू यादव के पिताजी के निधन की सूचना के बाद उनके कई समर्थकों ने शोक जताया है.


Scan and join

darsh news whats app qr