darsh news

वरमाला से पहले टूटी शादी !! नशे में धुत दूल्हे को देख कर दुल्हन ने दुल्हे को बारात सहित लौटाया

bride refused to marry alcoholic man

सुपौल जिले से एक चौंकाने वाला लेकिन सराहनीय मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से सरेआम इंकार कर दिया। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग दुल्हन के साहसिक फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिर्जावा लगुनिया गांव का है। बताया जा रहा है कि 21 जनवरी की रात यहां एक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। कटिहार जिले के फलका बाजार निवासी राजेश कुमार ठाकुर की शादी लगुनिया गांव निवासी स्वर्गीय विजेंद्र ठाकुर की पुत्री नेहा कुमारी से तय थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं और बारात पूरे धूमधाम के साथ दुल्हन के घर पहुंची।

यह भी पढ़ें: सरस्वती पूजा पर सख्ती: डीजे पूरी तरह बैन, सड़कों पर उतरी पुलिस

शुरुआती रस्मों के बाद जैसे ही वरमाला की रस्म शुरू हुई, दूल्हा नशे में धुत नजर आया। वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और अजीब हरकतें करने लगा। दूल्हे की हालत देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इसी दौरान दुल्हन नेहा कुमारी ने साहस दिखाते हुए साफ शब्दों में शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन ने कहा कि जो व्यक्ति शादी जैसे पवित्र मौके पर नशे में हो, उसके साथ वह जिंदगी नहीं बिता सकती। दुल्हन के इस फैसले का परिवार और समाज ने पूरा समर्थन किया। इसके बाद बिना शादी के ही बारात को वापस लौटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: सफेदपोश चेहरे के पीछे फर्जीवाड़ा ! जमीन जालसाजी में जदयू नेता पुलिस की गिरफ्त में

दूल्हे के नशे में होने से शादी टूटने पर कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन ग्रामीणों की समझदारी से स्थिति संभल गई। अगले दिन दूल्हे के परिजन गांव पहुंचे और शादी में दिए गए सभी उपहार और रकम वापस कर दी गई। आपसी सहमति से दोनों पक्ष शांतिपूर्वक अलग हो गए। इस पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है। फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग दुल्हन के फैसले की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr