darsh news

Chirag Paswan : डिप्टी सीएम के दो वोटर आई कार्ड पर चिराग पासवान ने कहा- चुनाव आयोग चाहे जांच कर सकता है...

: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तेजस्वी यादव के डबल वोटर आईडी कार्ड होने की खुलासा के बाद हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि, यह खुलासा कौन कर रहा है जिसके पास खुद ही डबल कार्ड है।

Chirag Paswan: Deputy CM ke do voter ID card par Chirag Pasw
"चुनाव आयोग चाहे जांच कर सकता है"- फोटो : Darsh News

Vaishali : बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर तेजस्वी यादव के डबल वोटर आईडी कार्ड होने की खुलासा के बाद हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि, यह खुलासा कौन कर रहा है जिसके पास खुद ही डबल कार्ड है। चुनाव आयोग ने नेता विरोधी दल बिहार तेजस्वी यादव से जवाब तलब भी किया है। वही डिप्टी सीएम से भी चुनाव आयोग चाहेगा तो जवाब तलब और पूरा जांच कर सकता है। चिराग पासवान ने कहा कि राहुल जी ने क्या किया है अपने ही सरकार पर सवाल उठा दिया है कर्नाटक में जाकर तो वह यही कहना चाह रहे हैं कि कर्नाटक की सरकार उनकी सरकार फर्जीबारा की सरकार है। फर्जी वोटरों से बनी हुई सरकार है यही कहना चाह रहे हैं ना सवाल आप उठाएंगे और चुनाव आयोग उस पर प्रकिया करेगा तो उसे पर भी आप सवाल उठेंगे तो आप क्यों जाते हैं।


 चुनाव आयोग के दरवाजे पर एक साथ चुनाव झारखंड और महाराष्ट्र का हुआ झारखंड आप चुनाव जीते तो सब ठीक और महाराष्ट्र हम जीते हमको सुनाया जाता है कि हम लोग फर्जीवाड़ा से चुनाव जीते हैं। वोटर लिस्ट को लेकर आपको संदेह है तो इसको कैसे ठीक किया जाएगा इसको इंटेंशन रिवीजन से ही ठीक किया जाएगा यह कर्नाटक को लेकर कोई सवाल खड़ा किया अगर चुनाव आयोग कल होकर एस ए आर लेकर चला जाए तो उसे पर भी यह सवाल खड़ा करेंगे क्यों एस ए आर कर रहे हैं। तो फिर आप क्यों दिखा रहे हैं कि एक वोटर चार जगह वोट दे रहा है। क्यों आप दिख रहे हैं कि वहां पर फर्जी वोटर बनाए गए हैं। जब सवाल उठेगा तो उसका समाधान यही प्रक्रिया है। उस पर भी आपको हंगामा करना है। आप लोग भारत का सांसद नहीं चलने देते वहां पर भी आप लोग जाम लगाकर रखे हैं। क्यों इस पर सरकार बहस कराय इस पर सरकार कैसे बहस कराय एक प्रतिशत मन भी लीजिए कि सरकार अगर बहस करें तो उसका जवाब कौन देगा चुनाव आयोग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्थान है। इसने प्रक्रिया को रोल आउट किया है। इसमें दो मत आया एक मत जिसमें हम सहमत है तो दूसरा मत विपक्ष दूसरा सहमत नहीं है।



हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Asia-Rugby-Mahila-me-China-to-Purush-varg-me-Hong-Kong-bana-champion-Mezban-Bharat-ko-Mahila-varg-me-Kansya-Padak-se-karna-pada-santosh-CM-Nitish-ne-di-badhai-326040

Scan and join

darsh news whats app qr