Join Us On WhatsApp

एशिया रग्बी : महिला में चीन तो पुरुष वर्ग में हांगकांग बना चैंपियन, मेज़बान भारत को महिला वर्ग में कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष... CM नीतीश ने दी बधाई

राजगीर खेल अकादमी में रविवार को संपन्न हुई एशियाई रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 में हांगकांग और चीन ने अपनी बादशाहत साबित की। पुरुष वर्ग का खिताब जहां हांगकांग ने अपने नाम किया, तो वहीं महिला वर्ग में चीन की टीम चैंपियन बनी।

Asia Rugby : Mahila me China to Purush varg me Hong Kong ban
मेज़बान भारत को महिला वर्ग में कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष- फोटो : Darsh News

Nalanda : बिहार के राजगीर खेल अकादमी में रविवार को संपन्न हुई एशियाई रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप 2025 में हांगकांग और चीन ने अपनी बादशाहत साबित की। पुरुष वर्ग का खिताब जहां हांगकांग ने अपने नाम किया, तो वहीं महिला वर्ग में चीन की टीम चैंपियन बनी। इसके साथ ही मेजबान भारत के लिए भी यह प्रतियोगिता यादगार रही, जहां भारतीय महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. हालांकि, भारतीय पुरुष टीम को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा है। 


पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला हांगकांग और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें हांगकांग ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाते हुए श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया. और हांगकांग ने यह खिताबी भिड़ंत को 33-0 के बड़े अंतर से जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस एकतरफा जीत के हीरो विलियम स्टबिंग्स रहे, जिन्होंने दो ट्राई और दो कन्वर्जन के साथ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 14 अंक जुटाए. उनके अलावा डेव मैकमरे ने भी दो ट्राई लगाकर 10 अंकों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।


रोमांचक मुकाबले में चीन ने मारी बाजी


वहीं दूसरी तरफ़ महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला रहा। जिसमें चीन और हांगकांग की टीमों के बीच हुए इस जोरदार मुकाबले में अंततः चीन ने 29-21 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया। चीन की इस शानदार जीत में "ले झांग" ने बेहतरीन खेल दिखाया और तीन ट्राई व एक कन्वर्जन की मदद से अकेले 17 अंक बटोरे. हांगकांग की ओर से भी खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।


इस प्रतियोगिता में भारत के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि महिला टीम का तीसरा स्थान हासिल करना रहा। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को 12-5 से हराया। भारत की ओर से कप्तान भूमिका शुक्ला ने एक ट्राई और एक कन्वर्जन से सात अंक बनाए, जबकि गुड़िया कुमारी ने एक महत्वपूर्ण ट्राई लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी। वहीं, पुरुष वर्ग में पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में भारतीय टीम को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हाथों करीबी मुकाबले में 19-21 से हार का सामना करना पड़ा और टीम छठे स्थान पर रही।


ऐसा रहा सेमीफाइनल का सफर


इससे पहले पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में हांगकांग ने मलेशिया को 33-5 से और श्रीलंका ने चीन को 26-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में चीन ने भारत को 28-7 से हराया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग ने उज्बेकिस्तान को 24-5 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।


मलेशिया ने पुरुष वर्ग में तीसरा स्थान पाया


पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 19-7 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया. मलेशिया के लिए मोहम्मद ईमान जुलहास्यियर ने शानदार हैट्रिक ट्राई लगाई।



इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आने X हैंडल से ट्वीट कर बिहार में पहली बार राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के परिसर में आयोजित ‘एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025 के सफ़ल आयोजन के लिए रग्बी इंडिया का धन्यवाद किये। साथ ही भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस टीम में बिहार की चार बेटियां भी थीं, जिन्होंने पूरे राज्य का मान बढ़ाया, जो देश और राज्य के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।


साथ ही इस चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग में विजेता हांगकांग और उपविजेता श्रीलंका, तथा महिला वर्ग में विजेता चीन और उपविजेता हांगकांग को हार्दिक बधाई।


इस चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी देशों एवं उनके खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किए. यह आयोजन बिहार में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Pitripaksh-mela-ki-taiyari-ko-lekar-nagar-aayukt-gambhir-mele-ke-samay-mein-hone-wali-saaf-safai-ki-904329

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp